Jharkhand news:सीनियर वकील मनोज झा हत्याकांड में 5 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा….
1 min read
Jharkhand news:सीनियर वकील मनोज झा हत्याकांड में 5 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा….
NEWSTODAYJ_रांची के सीनियर वकील मनोज झा हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस 5 अपराधियों को धर दबोचा। अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, 3 जिंदा गोली, एक बेलेनो कार, एक बाइक और 6 मोबाइल फोन जब्त। गिरफ्तार अपराधियों में सोनू अंसारी, इमदाद अंसारी, रिजवान अंसारी, संजीत मांझी और सकिल अंसारी शामिल है।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:पत्नी जब मायके से वापस नहीं लौटी ससुराल,पति ने छत से कूदकर दी जान
पुलिस ने बताया कि मनोज झा की हत्या जमीन के लफड़े में कर दी गई। मृतक मनोज झा रड़गांव में संत जेवियर कॉलेज प्रबंधन की जमीन संबंधी कार्यों को देखते थे। उसी जमीन पर अफसर आलम उर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा अपने सहयोगियों के साथ दावा करता था। अपराधियों का प्लान था कि मनोज झा को सलटा देंगे तो रास्ता साफ हो जायेगा। फिर जमीन बेचकर आपस में पैसा बांट लेंगे।
26 जुलाई को रड़गांव में जमीन पर काम कर रहे अधिवक्ता मनोज झा को खड़ी कार के अंदर अपराधियों से गोलियों से भून दिया था। अपराधियों ने कार का दरवाजा खोल कर आगे की बाईं सीट पर बैठे मनोज झा को सटा कर 4 गोलियां मारी थी। घटना के बाद पुलिस रेस हुई। बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम ने उड़ीसा, बंगाल समेत कई जगहों पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को धर दबोचा।