Jharkhand News:सीएम कैबिनेट की बैठक समाप्त, बैठक में 20 प्रस्ताव पारित…..
1 min read
Jharkhand News:सीएम कैबिनेट की बैठक समाप्त, बैठक में 20 प्रस्ताव पारित…..
NEWSTODAYJ_रांची :मंगलवार को सीएम की कैबिनेट की बैठक हुई।बैठक में 20 प्रस्ताव पारित हुए जबकि 19 प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।
ये प्रस्ताव हुए पारित
✅कृषि पशुपालन विभाग के विभागीय परीक्षा को मंजूरी
✔️8 कर्मियों के सेवा नियमिति को मंजूरी
✅राष्ट्रीय जल मिशन के लक्ष्य को लेकर अग्रीमेंट को मंजूरी
✔️केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए महिला बाल विकास के योजनाओं को अवधि विस्तार
✅निशुल्क पाठ्यपुस्तक की योजना को मंजूरी
✔️झारखंड राज्य विधि आयोग के अवधि विस्तार को घटनोत्तर स्वीकृति
✅जीएसटी में संसोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी
✔️राज्य सरकार के कर्मियो के महंगाई भत्ते में वृद्धि 28 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता
✅1 जुलाई 2021 से लागू होगा महंगाई भत्ता
श्रीनाथ विश्विद्यालय विधेयक को घटनोत्तर स्वीकृति
झारखण्ड मोटर वाहन नियमावली में संसोधन