Jharkhand news:सिविल कोर्ट कर्मी पर धारदार हथियार से हमला,अस्पताल में भर्ती
1 min read
NEWSTODAYJ_Hazaribagh:सिविल कोर्ट में तैनात कर्मी तूफान सिंह पर रविवार की शाम जानलेवा हमला हुआ है. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन अपराधियों ने उन पर हमला किया. अपराधियों का सामना कर जैसे-तैसे तूफान सिंह अपने घर पहुंचे. वह अपने आल्टो कार से दवा लेकर झंडा चौक होते हुए कटकमदाग स्थित घर कस्तूरीखाप जा रहे थे.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:मानसिक तनाव के कारण सहारा इंडिया के एजेंट ने फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी
तभी कुआं चौक के आगे घात लगाकर बैठे अपराधियों ने लोहे की रड और धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया. किसी तरह अपराधियों से बचकर वो अपने घर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.