Jharkhand news:संपत्ति विवाद में दिव्यांग की बड़े भाई ने की हत्या,बेरहमी से पीट-पीटकर जान ले ली
1 min read
NEWSTODAYJ_गिरिडीह: जिले के धनवार में संपत्ति विवाद में दिव्यांग की हत्या हुई है. यहां बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की बेरहमी से पीट-पीटकर जान ले ली है. कत्ल के बाद सभी आरोपी फरार हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल दिव्यांग पिंटू यादव का उसके बड़े भाई जयदेव के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार ( 27 नवंबर) को दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक आ गई, धीरे-धीरे मामला इतना संगीन हो गया कि बड़े भाई जयदेव यादव ने बेटे के साथ मिलकर अपने सगे छोटे भाई पिंटू यादव की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में पिंटू की भाभी बसंती देवी और भाई दिनेश भी जख्मी हो गया है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:जलसहिया के बकाये मानदेय की भुकतान की माँग को लेकर उपायुक्त के नाम सौपा गया ज्ञापन
वायरल हुआ वीडियो
मारपीट और हत्या की इस पूरी वारदात का लाइव वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद ये जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. न्यूज टुडे झारखंड इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता है. इधर पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया ह