Jharkhand news:श्मशान घाट में जमीन विवाद , धंटो पड़ा रहा लाश
1 min read
NEWSTODAYJ_तोपचांची :- तोपचांची श्मशान घाट में आज जमीन विवाद को लेकर घंटों लाश पड़ा रहा । तोपचांची जीटी रोड स्थित बांका पुल पर वर्षों से उत्तर दिशा में लाश जलाने का काम किया जाता रहा है आज तोपचांची निवासी शंकर साव के पिता सूकलाल साव का लाश जलाने पुल के दक्षिण दिशा में लाया गया था तभी तारूणी महतो ने लाश जलाने से मना कर दिया ।
तारूणी महतो का कहना है कि यह जमीन हमारा है ओर हम यहां लाश जलाने नहीं देंगे । मामला उग्र होता देख मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी मौके पर पहुंचे और मध्यस्थता का रास्ता तलाशने की कोशिश किया , उन्होंने कहा कि इस मामला में धनबाद डीसी से बात करेंगे अभी फिलहाल लाश जलाने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है ।