Jharkhand news:व्यक्ति ने तीसरे तल्ले से लगाई छलांग,मौके पर मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग के कॉरिडोर से एक व्यक्ति ने तीसरे तल्ले से छलांग लगाकर जान दे दी. व्यक्ति का नाम राणा बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 45 साल थी. बताया जा रहा है कि 10-12 साल पहले वो रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. बीमारी से ठीक होने के बाद घर नहीं लौट कर रिम्स परिसर में डेरा डाल दिया और तब से रिम्स परिसर में ही रहता था.
यह भी पढ़े…Jharkhand News:कोरोना और महंगाई दरकिनार,सजे तिलकुट के बाज़ार,लोगों ने की जमकर खरीददारी
रिम्स अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की गई. इसमें पता चला है कि राणा रिम्स परिसर में ही छोटे मोटे काम कर दिन में 50-100 रुपये कमाई करता था, जिससे वो अपना गुजर बसर करता था. फिलहाल उसके शव को मुर्दाघर में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. हालांकि, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है