Jharkhand news:री-पोस्टमार्टम रिम्स में कराना चाहते थे,नहीं हो सका: अगर होता तो सारा राज खुल जाता ;निलंबित थानेदार लालजी आत्महत्या मामले में बोले उनके भाई
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची : निलंबित थानेदार लालजी यादव कभी सुसाइड नहीं कर सकता। यह मर्डर केस है। हमलोग री-पोस्टमार्टम रिम्स में कराना चाहते थे। नहीं हो सका। अगर होता तो सारा राज खुल जाता। माहौल ऐसा बनाया गया कि रिम्स में पोस्टमार्टम न हो सके। हमलोग मरते दम तक इस लड़ाई को लड़ेंगे और सच्चाई सामने लाकर ही दम लेंगे। चाहे जिस कोर्ट में जाना पड़े। यह कहना है संजीत कुमार यादव का। दुनिया को अलविदा कह गये लालजी यादव के भाई संजीत को पलामू में हुये पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं।
उनका इल्जाम है कि थानेदार लालजी यादव माफिया तंत्र खासकर बालू माफिया के लिए काल थे। वह लोगों को खटकने लगा था। कई दुश्मन बन गये थे। संजीत ने कहा कि अगर सच्चाई जानना हो तो पलामू की जनता से पूछें लालजी ने उनके लिए क्या किया। 10 हजार से ज्यादा लोग रोड पर उतर आए थे। जनाक्रोश उबाल पर था। हर कोई पलामू पुलिस को कोसा, नारेबाजी तक की। उनका एफआईआर तक नहीं लिया गया। वहीं उनकी पत्नी पूजा कुमारी इंसाफ मांग रही है। वह दो बच्चों की मां है। भापजा नेत्री शोभा यादव ने भी कहा कि थानेदार लालजी यादव के साथ बहुत गलत हुआ। जबतक उनकी मौत के पीछे छुपे राज खुलकर सामने नहीं आ जाती तबतक संघर्ष जारी रहेगा
यह भी पढ़े…Jharkhand news:अज्ञात महिला की तालाब में मिली लाश,फैली सनसनी
यहां याद दिला दें कि निलंबित थानेदार लालजी यादव की पलामू के पुलिस क्वार्टर में फंदे पर लटकी हालत में लाश मिली थी। पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा का कहना है कि लालजी यादव रांची के बुढ़मू थाने के मालखाने का चार्ज देने रांची गया थाा। मालखाना से कुछ सामान मिसिंग थी, जिसके कारण वह बहुत तनाव में था।
शायद इसी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं रांची के रूरल एसपी मो. नौशाद आलम ने कहा कि मालखाना में कुछ भी मिसिंग नहीं था। डीएसपी स्तर के एक अधिकारी से जांच कराई गई थी। जांच में कोई सामान मिसिंग नहीं मिला। थानेदार लालजी यादव निलंबन से दुखी होकर यह घातक कदम उठाया