Jharkhand news:रियलिटी शो डांस दीवाने के उपविजेता अमन का हुआ जोरदार स्वागत, अपने डांस से अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को कर चुके है इंप्रेस
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 में महज आठ साल के झारखंड के अमन (Dance deewane season 3 runner up) ने अपने डांस से लोगों को दीवाना बना लिया. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ मंच साझा कर चुके उपविजेता अमन के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका जमकर स्वागत किया गया.
दरअसल, कुछ महीने पहले अमन का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो शो के आयोजकों और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित तक पहुंचा. वीडियो देखने के बाद आयोजकों और माधुरी दीक्षित ने अमन को मुंबई बुलाया और डांस दीवाने सीजन 3 में ऑडिशन देने का मौका दिया. इसके बाद अमन डांस दीवाने सीजन 3 में उपविजेता घोषित हुए. झारखंड के अमन की प्रतिभा के लिए बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने काफी सराहना की.

माधुरी दीक्षित कर चुकी हैं सराहना
इन दिनों रियलिटी शो का चलन बढ़ा है. टीवी चैनलों पर रियलिटी शो एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाते हैं. इन्हीं में से एक रांची के अमन ने डांस दीवाने सीजन 3 में रनरअप बनकर झारखंड का नाम रोशन किया. इसके डांस को माधुरी दीक्षित भी सराह चुकी हैं.
गरीब परिवार के बेटे की बड़ी छलांग
धुर्वा के रहने वाले आठ वर्षीय अमन के पिता पेसे से नाई हैं. गरीब परिवार के बेटे ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश में झारखंड का नाम रोशन किया है. इधर अमन के रांची पहुंचने पर अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन रांची जिला के जिला महासचिव मनोज कुमार शर्मा और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.
शर्मा ने कहा कि झारखंड की शान नन्हे अमन ने अपने प्रतिभा और मेहनत से डांस दीवाने 3 के मंच पर फाइनल में उपविजेता बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. आज मुंबई से रांची आने पर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसी के साथ रैली निकालकर भ्रमण किया गया.