Jharkhand news:राज्यपाल से मिला जदयू का शिष्टमण्डल,जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सौंपा पत्र
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची:झारखण्ड प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) का शिष्टमण्डल प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार के नेतृत्व में झाररखण्ड के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में मुलाकात की। शिष्टमण्डल में मुख्यालय प्रभारी संजय सहाय, उपाध्यक्ष आफ़ताब जमील, महासचिव भगवान सिंह एवं पार्टी के प्रवक्ता सागर कुमार शामिल थे।
शिष्टमण्डल ने नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही जातिगत जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम राज्यपाल को पत्र समर्पित किया।
यह भी पढ़े……Jharkhand news:बॉयफ्रेंड को लेकर दो गर्लफ्रेंड में हुई झड़प, जमकर हुई उठापटक
शिष्टमण्डल ने राज्यपाल को राज्य मे पिछड़ो के आरक्षण में वृद्धि, राज्य में लचर कानून व्यवस्था, विचलित भवनों के नक्शों को नियमित करने एवं राज्य में बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने संबंधित एक माग पत्र समर्पित किया।महामहिम राज्यपाल ने शिष्टमण्डल को न्यायोचित कारवाई करने का आश्वासन दिया।