Jharkhand news:राजधानी रांची में पुलिस ने लोगों से जुड़ाव को लेकर किया बीट पुलिस की शुरुआत….
1 min read
सोमवार से राजधानी रांची में बीट ऑफिसर्स एक्टिव नज़र आएंगे जिनके जिम्मे अपने इलाके की जिम्मेवारी होगी
NEWSTODAYJ_रांची:झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस आपके द्वार और लोगों से सीधे जुड़ाव को लेकर बीट पुलिस की शुरुआत की जा रही है. बीट पुलिस कर्मियों को टिनेंट वेरिफिकेशन के कार्य भी करेगी।
रांची में सोमवार से पुलिसिंग थोड़ी बदली बदली नज़र आएगी. यहां की पुलिस अब खुद को लोगों के बीच लेकर जा रही है, जिससे पुलिस की नज़र चप्पे चप्पे पर होगी. हर संदिग्ध पुलिस की नज़रों में रहेंगे, क्योंकि रांची में अब मोहल्ला पुलिसिंग को मजबूत किया जा रहा है।
यह भी पढ़े….Jharkhand News:आजसू द्वारा शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस मनाया गया,उनके बलिदानों को किया गया याद
टिनेंट वेरिफिकेशन हो या फिर अपराधियों की सूची या इलाके के हॉटस्पॉट सबकी पुख्ता जानकारी बीट ऑफिसर्स के पास होगी. इसको लेकर 109 पॉइंट वाली बीट बुक की पूरी जानकारी बीट ऑफिसर्स को पुलिस लाइन में दी गई. रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुरुआती दौर में 50 बीट पुलिस ऑफिसर्स बनाए गए है जो रांची के लोगों से खुद को कनेक्ट करेंगे.