Jharkhand news:मॉडल को ड्रग्स कारोबार संचालित करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
रांची पुलिस ने एक मॉडल को ड्रग्स के कारोबार को संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी युवकों को हुस्न के जाल में फंसाकर एजेंट बनाती थी.
NEWSTODAYJ_रांचीः रांची पुलिस ने एक मॉडल को ड्रग्स के कारोबार को संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मॉडल ज्योति राजधानी में ड्रग्स का कारोबार चला रही थी. रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने महिला मॉडल सहित दो व्यक्तियों को ड्रग्स के कारोबार में संलिप्ता के आरोप में गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में चल रहे ड्रग्स कारोबार पर पुलिस ने आखिरकार कार्रवाई की है. इसको लेकर पुलिस की टीम ने एक मॉडल सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा दे कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की गिरफ्त में आई मॉडल का नाम ज्योति भारद्वाज बताया जा रहा है. गिरफ्तार मॉडल पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रहती थी और फिलहाल रांची आई हुई थी और गांधी नामक ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध कारोबार में जुड़ गई थी.
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में चल रहे ड्रग्स कारोबार पर पुलिस ने आखिरकार कार्रवाई की है. इसको लेकर पुलिस की टीम ने एक मॉडल सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा दे कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की गिरफ्त में आई मॉडल का नाम ज्योति भारद्वाज बताया जा रहा है. गिरफ्तार मॉडल पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रहती थी और फिलहाल रांची आई हुई थी और गांधी नामक ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध कारोबार में जुड़ गई थी।
पुलिस ने जब मॉडल के घर छापेमारी की तो वहीं मौके पर मौजूद सरगना गांधी ने स्थिति को भांप लिया और अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगतार छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार रांची में इस तरह की पहली घटना है जिसमे मॉडल की संलिप्ता ड्रग्स के कारोबार में सामने आई है.