Jharkhand news:मेला घूमने गए परिवार ,घर में सोना चांदी समेत 50 हजार नगद की चोरी
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: पुनदाग ओपी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है,कल देर रात मेला घूमने गए परिवार के घर में चोरी हो गई,घर के मालिक का कहना है कि मेला घूमने गया था मेला घूम कर वापस आया तो दरवाजा जो है वह खुला हुआ था जब अंदर गया तो गोदरेज तोड़कर सोना चांदी और 50 हजार रुपया नगद चोरी हो गया।
यह भी पढ़े…Jharkhand news:विभिन्न जगहों पर विसर्जन जुलूस के साथ दुर्गा पूजा एवं दशहरा का त्यौहार संपन्न
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस गाड़ी गस्त इस इलाका में बहुत कम होने के कारण होती है चोरी लगभग 6 महीने में 6 से 7 घरों में हुई चोरी स्थानीय लोगों का कहना है कि अब पुलिस प्रशासन के ऊपर से विश्वास हट चुका है वही पुनदाग ओपी थाना प्रभारी ने कहा है कि यह आरोप जो लग रहे हैं सरासर गलत है पुलिस गस्ती होती है चोरी करने वाले जो अपराध कर्मी है उसको बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा