Jharkhand news:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बड़ी बहन अंजनी से बंधवाई राखी ,धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन
1 min read
NEWSTODAYJ_रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की चचेरी बहन रुनु सोरेन ने भी मुख्यमंत्री को राखी बांधी. इस अवसर पर वर्तमान राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन सहित अन्य परिजन उपस्थित थे.
यह भी पढ़े…..Jharkhand news:झामुमो के केन्द्रीय महासचिव के आवास के बाहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हवाई फायरिंग की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मन्त सोरेन ने राज्य वासियों को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं तथा बधाई दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सामाजिक समरसता, प्रेम और सौहार्द का बंधन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व हमें सभी माताओं-बहनों की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता और महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध करता है. मुख्यमंत्री ने कामना की है कि यह पर्व राज्यवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए.