Jharkhand news:मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तरीय टीम चयन हेतु रिक्रिएशन क्लब मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
1 min read
NEWSTODAYJ_Musabani : मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रखंड स्तरीय टीम चयन हेतु रिक्रिएशन क्लब मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने किया. प्रतियोगिता में प्रखंड की 19 पंचायत स्तरीय टीमें शामिल हुईं.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा द्वारा झंडा मैदान में धरना दिया गया
इस मौके पर विधायक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और युवतियों की खेल प्रतिभा में निखार लाने के लिए सरकार की ओर से एक अच्छी पहल की गई है. इससे ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अवसर मिलेगा. उन्हें एक प्लेटफार्म मिलेगा. ये खिलाड़ी आने वाले समय में अपनी प्रतिभा जिला से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकेंगे. बीडीओ सीमा कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भेजा जाएगा. वहां से चयनित होने के बाद टीम को राज्य स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाएगा. मौके पर प्रमुख पानमुनी मुर्मू, जिला पार्षद बाघराय मार्डी, कान्हू सामंत, मुखिया प्रधान सोरेन मौजूद थे.