Jharkhand news:मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा,भारी मात्रा में हथियार बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_विष्णुगढ़ स्थित सात माइल जमुनिया नाला पुल के पास मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. जहां से भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया गया है. मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई. इसके लिए विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी. छापेमारी के क्रम में अवैध हथियार बनाने की मशीन, बनाए जा रहे हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई. साथ ही अवैध हथियार बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इनमें बोकारो के मो. अख्तर (52), बोकारो के चंद्रपुरा स्थित नावाडीह बंदियो निवासी मो. शमीम अख्तर( 30), नावाडीह के बंदियो मुस्ताक (30), मो. इमरान (25), सोनू आलम (25), मो. नसीम (36) और मुंगेर के कासीबाजार निवासी मो. अमरान (27) शामिल हैं