Jharkhand news:मिड डे मील खाद्यान्न के खाली बोरे बेचने का शिक्षकों को निर्देश, कार्य पदाधिकारी की ओर से निर्देश
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi : राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हालत अभी ऐसी है कि उन्हें खुद पता नहीं चल पाता कि उन्हें अगले दिन कौन सा काम करने का आदेश मिलने वाला है. शिक्षा विभाग का ऐसा ही एक आदेश इन दिनों सुर्ख़ियों में है. विभाग की ओर से जारी आदेश शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल शिक्षा विभाग ने 26 अक्टूबर को एक पत्र जारी किया है. यह पत्र मध्याहन भोजन प्राधिकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया है. जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि सभी स्कूल वर्षों के उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान्न के खाली बोरे इकठ्ठा करें और उन्हें बेचने की व्यवस्था करें. खाली बोरा बेचने के बाद जो राशि मिलेगी उसे सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते में जमा करने को कहा गया है. आदेश में 15 दिनों के भीतर उक्त काम का प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया है.
अभी 40 तरह के रजिस्टर शिक्षक कर रहे हैं अपडेट
सरकारी स्कूलों से काम लेने की बात करें तो शिक्षक 40 विभिन्न तरह से रजिस्टर अपडेट कर रहे हैं.
शिक्षकों के भरोसे ये काम
- चुनाव कार्य 2. जनगणना 3. पशु गणना 4. आर्थिक सर्वे 5. राशन कार्ड सत्यापन 6. बीपीएल सर्वे 7. एमडीएम 8. भवन निर्माण 9. चावल वितरण 10. एसडीएमआईएस एंट्री 11. डाटा एंट्री 12. शिशु गणना 13. पोलियो उन्मूलन अभियान ड्यूटी 14. फाइलेरिया दवा वितरण 15. आयरन गोली वितरण 16. अल्बेंडाजोल टैबलेट वितरण 17. छात्रवृत्ति वितरण 18. साइकिल वितरण 19. पोशाक वितरण 20. कोरोना ड्यूटी 21. पीडीएस दुकानों का निरीक्षण 22. बैंक में बच्चों का अकाउंट खुलवाना 23. विद्यालय की रंगाई-पुताई कराना 24. स्कूल की सफाई करना 25. टॉयलेट की सफाई कराना (किसी प्राइमरी स्कूल में चपरासी या सफाईकर्मी नहीं).
30 तरह के रजिस्टर को अपडेट करना
- शिशु पंजी 2. बाल पंजी, 3. नामांकन 4. छात्र उपस्थिति 5. छात्र प्रयास 6. छात्र प्रोफाइल 7. बाल संसद बैठक 8. एलटीएफ 9. एलटीएफ प्लस 10. सीसीई 11. एनीमिया दवा वितरण 12. पुस्तक वितरण 13. छात्रवृत्ति पंजी 14. पोशाक वितरण 15. साइकिल वितरण 16. मुख्यमंत्री लाडली योजना का क्रियान्वयन 17. ज्ञानसेतु से संबंधित छात्र उपस्थिति 18. ज्ञानसेतु से संबंधित समूहीकरण 19. विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक 20. एसएमसी चेक इश्यू करना 21. एसएमसी कैशबुक मेंटेन करना 22. एसएमसी अभिश्रव 23. एमडीएम दैनिक व्यय 24. एमडीएम रोकड़ बह 25. पूरक पोषाहार 26. दैनिक दाल संधारण 27. रसोइया सह संयोजिका की उपस्थिति 28. पुस्तकालय व्यवस्था 29. प्रयोगशाला व्यवस्था 30. विद्यालय स्टॉक 31. खाद्य सुरक्षा अधिनियम संबंधी मुआवजा. 32. भ्रमण, निरीक्षण एवं अनुश्रवण 33. आदेश बही पंजी