Jharkhand news:मशहूर बॉलीवुड गायक सलमान अली ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा,निजी विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में हुए शामिल
1 min read
NEWSTODAYJ_हजारीबाग: शहर के एक निजी विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड सिंगर सलमान अली ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इस दौरान मौक पर मौजूद लोगों ने भी उनके गायन का लुत्फ उठाया. कोविड नियम का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मास्क पहनकर ही लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने की हिदायत पहले ही दी गई थी. कार्यक्रम में पास के जरिए ही प्रवेश की अनुमति थी.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया,डाउन रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप
अपनी दिलकश और रूहानि आवाज से करोड़ों दिलों को जीतने वाले मशहूर बॉलीवुड गायक सलमान अली ने हजारीबाग के टाउन हॉल में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वनमाली सृजन पीठ के बैनर तले टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के दौरान एक निजी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विश्वरंग कार्यक्रम में शरीक होने 19 नवंबर को सलमान अली हजारीबाग आए.हजारीबाग में सलमान अलीइंडियन आइडल 10 के विनर हैं सलमान अलीसलमान अली 2011 में सारेगामा लिटिल चैंप्स के रनर अप और 2018 में आयोजित इंडियन आइडल 10 के विनर रह चुके हैं. सूई धागा फिल्म में अपने रूहानी गायन से डेब्यू करने वाले सलमान अली ने दबंग 3 का सुपरहिट गाना आवारा से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. इसके अलावा वह कई और बॉलीवुड फिल्म और एलबम के लिए गाना गा चुके हैं.