Jharkhand news:मशहूर फैंटम रेस्टोरेंट को किया गया सील,अनाधिकृत निर्माण वाद दर्ज किया गया था
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: हरमू रोड स्थित ट्रू वैल्यू के बगल के पेंटागन बिल्डिंग में चल रहे फैंटम रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह के नेतृत्व में रांची नगर निगम की टीम सोमवार को दोपहर में रेस्टोरेंट पहुंची. इस दौरान संचालक मानने को तैयार नहीं थे.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:सुधा दूध हुआ महंगा,प्रति लीटर में 2 रुपए का इजाफा
इसलिए निगम की टीम ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया और सीलिंग की कार्रवाई की गयी. नगर निगम की ओर से 10 अगस्त को आदेश की कॉपी बिल्डिंग के बाहर चिपका दी गयी थी. साथ ही कार्रवाई करने की बात कही गयी थी.कुछ दिन पहले रांची नगर निगम द्वारा अनाधिकृत निर्माण वाद दर्ज किया गया था. वहीं बिल्डिंग को सील करते हुए तोड़ने का आदेश पारित किया गया था.
पेंटागन बिल्डिंग के मालिक ने इसे लेकर अपील की थी जो वर्तमान में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष लंबित है. अपील के लंबित रहने के दौरान ही बिल्डिंग के चौथे तल के ऊपर फैंटम नाम से रूफ टॉप रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था, जिसका निर्माण पूर्ण रूप से अवैध था. उप नगर आयुक्त 2 द्वारा इसके विरुद्ध निर्माण वाद दर्ज कर सुनवाई की गयी थी. सुनवाई में बिल्डिंग के मालिक द्वारा कोई स्वीकृत भवन प्लान नहीं दिखाया जाना और अपील के लंबित रहने के दौरान ही नया निर्माण करने के फलस्वरूप फैंटम रेस्टोरेंट को सील करने का आदेश 4 अगस्त 21 को पारित किया गया था.