Jharkhand news:भारी मात्रा में अंग्रेजी अवैध शराब जब्त,एक धन्धेबाज गिरफ्तार
1 min read
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त एक धन्धेबाज गिरफ्तार धनबाद से बिहार ले जाने के दौरान बगोदर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब कारोबारी
NEWSTODAYJ_बगोदर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जीटी रोड एनएच दो पर वाहन जाँच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी अवैध शराब जब्त किया हैं साथ ही बिहार भोजपुर जिले के एक धन्धेबाज को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े…Jharkhand news:बहुचर्चित रूपा तिर्की मौत मामले में पटना सीबीआई की टीम जांच के लिए साहिबगंज पहुंची
जबकी एक धन्धेबाज भागने में सफल रहा बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलाम ने बताया की टेम्पू में अवैध अंग्रेजी शराब धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था।
जिसकी गुप्त सुचना पर टीम गठित की गई। जीटी रोड पर वाहन जांच के दौरान टेम्पू में छिपाकर बिहार ले जाने के दौरान 360 बोतल अवैध शराब जब्त किया गया जब की एक धन्धेबाज को गिरफ्तार किया गया