Jharkhand news:भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए तैयारियां लगभग पूरी, आज पहुंचेगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची में T-20 मैच होगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. दोनों टीम गुरुवार को रांची पहुंच जायेगी. दोपहर 1 बजे तक दोनों टीम के आने की संभावना है. रांची पहुंचने के साथ ही उन्हें रेडिसन होटल में ले जाया जायेगा. होटल में बायो बबल के हिसाब से सारी तैयारियों को दुरूस्त कर लिए जाने की सूचना है. इस बीच जेएससीए की ओर से ग्राउंड और अन्य तैयारियों को पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम किये जाने की बात कही गयी है.
टिकट के लिए मारामारी
जेएससीए की ओर से 15 नवंबर से 17 नवंबर तक टिकट की बिक्री की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए लोगों में 14 की देर रात से ही जुनून दिखा. टिकट हासिल करने को कई तिकड़म भिड़ाये गये. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक को लाइन में लगाया गया. ब्लैक में भी टिकटों की बिक्री खुब हुई. हालांकि पिछले तीन दिनों में कितने टिकट बिके, इसका रिकॉर्ड जेएससीए की ओर से नहीं दिया गया है. मैच के लिए पास का और अन्य जुगाड़ के लिए भी लोगों में दीवानगी बनी हुई है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:मॉडल को ड्रग्स कारोबार संचालित करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब नहीं होगी टिकट की बिक्री : सजीव
जेएससीए सेक्रेटरी संजय सहाय के मुताबिक टिकट की बिक्री 17 तारिखा तक ही होनी थी. अब एक भी टिकट काउंटर से नहीं बेचा जायेगा. मैच के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मैच कराये जायेंगे. दर्शकों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा