Jharkhand news:भारत और न्यूजीलैंड की मैच को अब 38 हज़ार लोग देखेंगे,100 फ़ीसदी सीट पर दर्शक मैच देख सकेंगे
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi:19 तारीख को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड की मैच को अब 38 हज़ार लोग देखेंगे. आपदा प्रबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब 100 फ़ीसदी सीट पर दर्शक मैच का मनोरंजन ले सकते हैं.
इससे पहले राज्य सरकार की तरफ से कहा गया था कि सिर्फ 50 फ़ीसदी ही टिकट बिकेंगे. लेकिन आपदा प्रबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 100 फ़ीसदी सीटों का टिकट जीएसीए बेचेगा. इस बाबत एक बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें….Jharkhand news:अगले 3 वर्षों में झारखंड में सड़क निर्माण पर 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान,सुदूरवर्ती इलाकों तक सड़क की सुविधा पहुंचाने के दिशा में सक्रिय राज्य सरकार
जेएससीए के सचिव संजय सहाय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि झारखंड के पूर्व रणजी खिलाड़ी, जेएससीए अम्पायर, स्कोरर, वीडियो एनालिस्ट, जो जेएससीए सदस्य नहीं हैं, वे कल यानी 17 नवंबर को 10 बजे कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर और जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रांची से अपना कंप्लीमेंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं.