Jharkhand news:भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शहर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन,दी गई श्रधांजलि
1 min read
NEWSTODAYJ_Jamshedpur : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शहर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विभिन्न पार्टी और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करके उनके बताए मार्ग पर चलने का भी शपथ लिया गया.
बिरसानगर स्थित संडे मार्केट में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे हुए थे. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतीमा पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की धरती से अंग्रेजों को भगाने में सबसे पहले झारखंड के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसमें बिरसा मुंडा की भुमिका अहम रही है. विपत्ति के समय किए गए कार्य के कारण उन्हें भगवान का दर्जा मिला है. अंग्रेजों को भगाने के लिए गोरिल्ला युद्ध की शुरुआत भी उन्हीं की ओर से की गई थी. अंग्रेजों के फूट डालो वाली नीति के कारण उन्हें जेल में 9 जून को अंतिम सांस ली थी. लेकिन आज भी वे जिस जेल में थे उसे जेल नहीं बल्कि संग्रहालय के रूप में देखा जाता है. मौके पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 38 किलों गांजा, 25 चिलम बरामद
इस राज्य को आगे ले जाने तथा खुशहाल बनाने में हम सभी का साझा प्रयास जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है तथा समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 16 नवम्बर से पंचायत स्तर पर ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिलेवासियों से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने तथा उनका लाभ लें. साथ ही सम्भाव्य तीसरे लहर व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड अनुचित व्यवहार का अनुपालन अवश्य करते रहें.