Jharkhand news:बाबूलाल मरांडी के सलाहकार रहे सुनील तिवारी को कोर्ट से मिली सशर्त जमानत, यौन शोषण का आरोप लगा था
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची :-झारखण्ड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी के सलाहकार रहे सुनील तिवारी को अंततः आज हाईकोर्ट से सशर्त्त जमानत मिल गई। अदालत ने निर्देश दिया जब तक कोर्ट या पुलिस उन्हें नहीं बुलाएगा, 6 माह तक झारखण्ड में तिवारी इंट्री नहीं ले सकते हैं।
यह भी पढ़े…..Jharkhand news:TSPC के कुख्यात एरिया कमांडर किसलय सिंह गिरफ्तार,देसी कट्टा और जिंदा गोली भी बरामद हुआ
मोबाइल और सिम बदलने पर भी पाबंदी लगाई गई है।एक युवती ने सुनील तिवारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता का 164 के तहत बयान भी दर्ज हुआ है। पुलिस ने UP के इटावा से तिवारी को अरेस्ट किया था। उनकी पत्नी लालिमा तिवारी ने CBI जांच की मांग को लेकर HC का दरवाजा भी खटखटाया था।