Jharkhand news:पूर्व विधायक पर नक्सली हमला,पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड की हत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची/चाईबासा: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया है (Naxalite attack on Former MLA Gurcharan Nayak). इस हमले में पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए हैं. गुरुचरण गोइलकेरा के झिलरुआ गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गए थे. इस हमले में पूर्व विधायक बाल बाल बच गए.
पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया है. 100 की संख्या में आए नक्सलियों ने उस वक्त हमला किया जब गुरुचरण नायक जनता को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही हमला हुआ लोग इधर-उधर भागने लगे, किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. हमले के बाद शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम नाम के दो जवान जो कि पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड उन्हें नक्सली उठाकर ले गए और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़े…Jharkhand News:दहेज नहीं मिला तो युवक तीन तलाक देकर हुआ फरार,महिला पहुंची थाने लगाई मदद की गुहार
चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में अतिनक्सल झिलरुआ गांव में खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइज बांटने के लिए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक शाम छह बजे गए थे. उसी वक्त नक्सलियों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी. पूर्व विधायक दौड़कर छिप गए और अपनी जान बचाई. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि अतिनक्सल क्षेत्र में नक्सलियों ने फायरिंग की है फिलहाल वे घटनास्थल पर फोर्स को भेज रहे हैं.
चाईबासा में जिस तरह से भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला हुआ है उसी तरह का हमला 4 मार्च 2007 को झामुमो सांसद सुनील महतो पर हुआ था. गुरुचरण नायक भी फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे. सुनील महतो भी बाघुड़िया में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में गए थे. दोनों घटनाक्रम में एक समानता यह है कि नक्सलियों ने घेर कर फायरिंग की थी लेकिन 2007 वाले मामले में सांसद सुनील महतो की जान चली गई थी, जबकि इस मामले में गुरुचरण नायक बाल बाल बचे