Jharkhand news:पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन हुए कोरोना पॉजिटिव,दूसरी बार हुआ गुरुजी को कोरोना
1 min read
NEWSTODAYJ_रांचीः झारखंड में कोरोना का कहर टूट पड़ा है. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा नित नए रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद को मोरहाबादी के आवास में आइसोलेशन में कर लिया है. राज्य भर के समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ कर रहे हैं.
बता दें कि तबीयत बिगड़ने पर 14 जनवरी को राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के मोरहाबादी आवास पर उनका सैंपल लिया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. शनिवार को चिकित्सकों की देखरेख में वे अपने आवास में ही थे. इसके अलावा शिबू सोरेन के मोरहाबादी आवास के छह अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. सबको आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
दूसरी बार हुआ गुरुजी को कोरोनाः झारखंड के आदिवासी समुदाय और राजनीतिक जगत में गुरुजी के नाम से मशहूर राज्यसभा सांसद शिबू सोरेने को दूसरी बार कोरोना हुआ है. इससे पहले 22 अगस्त 2020 को भी गुरुजी संक्रमित हो गए थे.
तब उनकी स्थिति क्रिटिकल होने से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब एक महीने तक इलाज के बाद स्वस्थ होने पर जेएमएम सुप्रीमो डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे. इस वक्त उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी संक्रमित हुई थीं.
झारखंड में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्याः झारखंड में संक्रमितों की संख्या इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. 14 जनवरी को झारखंड में कोरोना के 3749 नए केस मिले थे, राजधानी रांची में तो संक्रमितों की संख्या एक हजार पार कर गई थी. इस दिन यहां 1355 नए केस मिले थे, जबकि 13 जनवरी को झारखंड में कोरोना के करीब 4 हजार केस मिले थे.