Jharkhand news:परिवारों में मातम पसरा,3 बच्चे अकाल मौत के मुंह में समाए
1 min read
NEWSTODAYJ_गोड्डाः जिला के पथरगामा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना से पूरे इलाके का दिल पसीज गया. पथरगामा के एक तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चे अकाल मौत के मुंह में समा गए. इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है. घर के लोग गए त्योहार को लेकर खरीददारी के लिए बाजार जा रहे थे.
यह भी पढ़े….Dhanbad news:वर्षों से कोयले की लगी आग में एक बुजुर्ग महिला पूरी तरह झुलस गई,जलती लपटों के किनारे में घुस गई
गोड्डा में पथरगामा थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के होपनाटोली गांव के मुकेश कुमार और कामदेव में त्योहार की खुशियां थी. दोनों अपने बच्चों के लिए दशहरा के लिए नए कपड़े खरीदने बाजार गए थे. होपनाटोली गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही तालाब है. घर के तीनों बच्चे इसी तालाब में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में तीनों बच्चे समा गए.देखें पूरी खबरआसपास के लोगों ने तालाब में बच्चों को इस तरह देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी.
लेकिन जब तक कुछ प्रयास किया जाता सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी. इन बच्चों में दो लड़की और एक लड़का शामिल है. तीनों बच्चों की उम्र करीब 8 वर्ष से 10 वर्ष के बीच है और सभी आपस में चचेरे भाई बहन हैं. इस घटना की जानकारी पथरगामा थाना को दी गई.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि तालाब से बच्चों का शव निकलवाकर कब्जे में लिया है, तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा.इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे इलाका गमगीन हो गया. मुकेश कुमार और कामदेव का रो-रोकर बुरा हाल है. खुशियों के मौके पर तीन बच्चों की अकाल मृत्यु से पूरे गांव में मातम पसर गया है.