
NEWSTODAYJ_रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम रेलवे स्टेशन के पास नशे में धुत होकर चला रहे ड्राइवर ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस के समक्ष मनोरंजन कुमार साहू ने बताया कि सिल्ली जाने के पहले वह रांची में दोनों मिलकर शराब का सेवन किया था। शराब की अधिक सेवन करने की वजह से वह अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार मनोरंजन कुमार साहू से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और इस मामले की तहकीकात कर रही हैं।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका का नाम पचिया देवी है। घायल और मृतका जोरार के रहने वाले हैं। सभी लोगों को कुचलने के बाद ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन कार एक बिजली के खंभे से टकरा गयी और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया।