Jharkhand news:दो युवकों का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi : राजधानी के नगड़ी थाना इलाके में दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों का शव रिंग रोड से बरामद किये गए हैं. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. नगड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
नगड़ी थाना प्रभारी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि दोनों की हत्या कर शव को रिंग रोड पर फेंक दिया गया है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों की मदद से मृत युवकों की पहचान करवाने में पुलिस जुटी हुई है. वहीं रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दो युवकों की हत्या की गई है, शव बरामद हुआ है लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.