Jharkhand news:दो बदमाशों ने दुकानदार पर किया हमला,दुकान कब्जाने की फिराक में दुकानदार को किया जख्मी
1 min read
NEWSTODAYJ_Jamshedpur : मानगो के डिमना रोड स्थित मधुसूदन कुंज अपार्टमेंट के शॉप नंबर 6 की दुकान को कब्जाने की नीयत से दो बदमाशों ने दुकानदार पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद दुकानदार को राहगीनों ने ही एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.
सुभाष कॉलोनी के रहने वाले हैं आरोपी
बालेश्वर पथ के रहने वाले नवल किशोर शर्मा सुबह 10 बजे दुकान पर बैठे हुए थे. इस बीच ही मानगो सुभाष कॉलोनी का मनोज सिंह और संजय पथ रोड नंबर 4 का रहने वाला विजय सिंह दुकान पर पहुंच गया. पहले तो गाली-गलौज की. उसके बाद धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर नवल के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़े….Crime news:अपराधियों ने पिता-पुत्र के दोहरे हत्याकांड की घटना को दिया अंजाम,इलाके में दहशत
वर्ष 1998 से चला रहा दुकान
नवल का कहना है वर्ष 1998 से वह दुकान उसकी मां के नाम से है. मधुसूदन कुंज अपार्टमेंट शॉप नंबर 6 में आराधना स्टील फर्नीचर की दुकान है. दुकान कब्जाने को लेकर इसके पहले भी आरोपी कई बार आए थे और दुकान को खाली करने की धमकी दी थी।
खुद को बताया रंगदार
विजय और मनोज ने दुकान पर खुद को एक रंगदार बताया और कहा कि दुकान को हर हाल में खाली करना होगा. विजय के बारे में बताया कि वह सूद-ब्याज का धंधा भी करता है. जबकि मनोज सिंह वसूली करने का काम करता है. घटना के बाद इसकी जानकारी मानगो पुलिस को भी दी गई है.