Jharkhand news:दुर्गा पूजा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं,आयोजकों से किया गया आग्रह
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची:रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आज 1000 मास्क के वितरण कर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक पर सब्जी वाले, रिक्शा वाले, एवं आम लोगों मास्क वितरण किया गया जो लोग बिना मास्क के थे उनसे आग्रह किया गया भीड़भाड़ वाले जगह पर बिना मास्क के ना निकले।
इस अवसर पर रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित जी ने कहा सरकार एवं हाई कोर्ट के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करे सभी पूजा आयोजक ।
यह भी पढ़े…..Jharkhand news:बाबूलाल मरांडी के सलाहकार रहे सुनील तिवारी को कोर्ट से मिली सशर्त जमानत, यौन शोषण का आरोप लगा था
संयोजक श्री मुनचुन राय जी ने कहा उत्साह के साथ -साथ हमें खतरे का भी ध्यान रखना एवं संयमित होकर दुर्गा पूजा भी मनाना है और कोरोना को भी हराना है ।
आज जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से अशोक पुरोहित ,मुनचुन राय ,आलोक साहू ,राहुल शर्मा ,प्रेम कुमार सिंह ,विवेक सिंह, शुभम सिन्हा ,सज्जन सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे