Jharkhand news:दुकान के कैश बॉक्स से शातिर चोर ने 88 हजार नकदी उड़ाई,सीसीटीवी में कैद घटना
1 min read
NEWSTODAYJ_रोहतास: इन दिनों रोहतास में चोरों का बोलबाला (Crime in Rohtas) है. चोर दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के अम्बेडकर चौक का है. यहां एक दुकान के कैश बॉक्स से शातिर चोर ने 88 हजार नकदी उड़ा (Theft in Rohtas shop) लिये. वहीं, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर हुआ हादसा,हादसे में मजदूर की मौत
पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार पत्तल, ग्लास आदि का कारोबार करता है. जब वह दुकान में अपने पिता को बैठाकर घर खाने गया था, तभी एक व्यक्ति पत्तल खरीदने के बहाने आया. उसने पिता से पत्तल व ग्लास-प्लेट खरीदने की बात कही. दुकानदार के पिता पीछे मुड़कर सामान निकालने लगते हैं. तभी मौके का फायदा उठाकर वह शातिर चोर कैश बॉक्स में रखे 88 हजार रुपये नगदी निकालकर बड़े ही आराम से चंपत हो गया.
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसमें देखा जा रहा है कि किस तरह पीले रंग का जर्सी पहने बेखौफ शातिर चोर दुकानदार के व्यस्त होते ही कैश बॉक्स में रखे रुपयों को निकालकर अपनी जेब में रख लेता है. सुनील कुमार ने बताया कि उसने थाने में लिखित शिकायत की है. पहले तो पुलिस ने आनाकानी की लेकिन बाद में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में डेहरी थाने के एसएचओ ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तालाश की जा रही है.