Jharkhand news:दंपती ने की आत्महत्या,मां को फोन पर कहा था हम नहीं बचेंगे
1 min read
NEWSTODAYJ_दुमकाः जिले में एक दंपती ने आत्महत्या कर ली है. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गांव का है. दोनों की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी. परिजनों ने बताया कि ये लोग किसी बात को लेकर परेशान थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन में जुटी है.
बता दें कि मृतक दंपती का नाम शफीउल शेख और पोरोला बीबी है. दोनों ने चार माह पहले ही प्रेम विवाह किया था. ये दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के धुलाउड़ी गांव के रहने वाले थे. तीन माह पहले ही जामकांदर गांव में पिंटू मंडल के घर में किराया लेकर रह रहे थे. हालांकि शफीउल पिछले 5 वर्ष से दुमका जिला रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में रहता था और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यवसाय करता था. मृतक के परिवार वाले पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि शफीउल ने 2 दिन पहले ही अपनी मां फोन कर बताया था कि हमलोग परेशान हैं, अब हमलोग नहीं बचेंगे. हालांकि इस परेशानी की वजह क्या है उसने नहीं बताई. उसने यह जरूर कहा कि हम दोनों पति-पत्नी को एक ही कब्र में दफनाया जाए.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:15 आईडी कुकर बम बरामद,नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिलीबड़ी सफलता
क्या कहते हैं थाना प्रभारीः
इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि एक पति-पत्नी का शव फंदे से लटकता बरामद किया गया है. उनके परिजनों का कहना है कि उनलोगों ने फोन कर जानकारी दी थी कि वे अब जीना नहीं चाहते. थाना प्रभारी ने कहा कि हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं और उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.