Jharkhand News:तेज रफ्तार का कहर ,बाइक एवम वैन की टक्कर में दो युवकों की गई जान
1 min read
बाइक काफी तेज थी एवं अनियंत्रित होकर पिकअप वैन से टकरा गई..
NEWSTODAYJ_सिंहभूम :शुक्रवार चाकुलिया वासियों के लिए बेहद मनहूस खबर लेकर आई.शहर के बिरसा चौक से महज एक किलोमीटर दूर बंगाल की तरफ जानेवाले शीशाखून मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक के सड़क किनारे रखी ईंट के ढेर से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े…..Jharkhand News: अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर महिला को मारी सिर पर गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
शहर के नामोपाड़ा निवासी कौशिक बेरा का पुत्र देवांशु बेरा एवं डाक विभाग में काम करने वाले प्रद्युत जेना के पुत्र विशाल जेना दोनों एक ही बाइक से नामोपाड़ा स्थित जिम जाने के लिए सुबह निकले थे.इसी क्रम में दोनों उत्साही युवा बाइक में पेट्रोल भराने के लिए शीशाखून मार्ग पर जिम से आगे निकल गए।
बाइक काफी तेज रफ्तार में थी कि सामने से एक पिकअप वैन आ गया। बचने के लिए जैसे ही बाइक चला रहे विशाल ने बाएं लिया, वैसे ही आवास निर्माण के लिए सड़क किनारे सजा कर रखी गई ईंट के ढेर से बाइक टकरा गई। एक ढेर से टकराने के बाद असंतुलित बाइक आगे बढ़ी और ईंट के दूसरे ढेर से फिर टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.