Jharkhand news:डूबने की वजह से दो लोगों की मौत,पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा
1 min read
NEWSTODAYJ_लोहरदगा: मंगलवार को लोहरदगा में डूबने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी गांव की है जहां एक ग्रामीण बुच्चा साहू की मौत अपने ही घर के कुएं में डूबने की वजह से हो गई. दूसरी घटना सरना टोली इलाके की है जहां गणेश उरांव की मौत चौधरी तालाब में डूबने से हो गई. शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:आसमानी बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत..
7 लोगों की गई जान
हाल के समय में हुई घटनाओं पर गौर करें तो 22 जुलाई को लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के बलसोता गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. विगत 16 जुलाई को कैरो थाना क्षेत्र के खंडा गांव में तेजू उरांव के पुत्र जीत वाहन उरांव की मौत तालाब में डूबने की वजह से हुई है. इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के भक्सो और कोयला टोली गांव में अगस्त में दो लोगों की मौत कोयल नदी में डूबने की वजह से हो गई. लोहरदगा जिले में हाल में आत्महत्या की भी कई घटनाएं सामने आई है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं लोग तनाव में तो आत्महत्या नहीं कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह के दौरान दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. इसके पीछे कर्ज को कारण बताया गया था.