Jharkhand news:ट्रैफिक जवान को पिकअप वैन ने मारा धक्का,जवान की हुई मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi: अरगोड़ा चौक के पास ट्रैफिक पोस्ट में तैनात जवान को पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. जवान की मौत हो गई. यह हादसा अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा चौक पर हुई है. जहां रविवार को पिकअप वैन ने ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवान को धीरेंद्र कुमार राय को धक्का मार दिया.
बताया जा रहा है कि धक्का लगने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोगों के सहयोग से जवान धीरेंद्र कुमार राय को अस्पताल लेकर जाने लगे जहां रास्ते में में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धक्का मारने वाला पिकअप वैन ड्राइवर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.