Jharkhand news:झारखंड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) पर राज्य के 57 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पदक से नवाजा गया है. इनमें विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक, वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक और सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक शामिल है. जैप वन ग्राउंड (JAP 1 Ground) में हुए अलंकरण समारोह में सबसे ज्यादा तालियां झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) ने बटोरी. नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने वाली झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की पहली अपनी फोर्स ने हर मोर्चे पर बेहतरीन काम कर आधे से अधिक मेडल अपनी झोली में डाल लिया. 15 नवंबर, 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य अस्तित्व में आया. तब से हर स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है.
तेज बारिश के बीच हुआ अलंकरण समारोह
अलंकरण समारोह के दौरान राजधानी रांची (Ranchi) में जबरदस्त बारिश हुई, लेकिन तेज बारिश के बावजूद पदाधिकारियों और जवानों का उत्साह चरम पर था, बारिश के बीच भी जवानों ने भव्य परेड का पर्दशन किया.
चाईबासा एसपी सहित 28 को झारखंड पुलिस पदक
सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक पाने वालों में प्रमुख नाम मे अजय लिंडा- चाईबासा एसपी, शिवानी तिवारी- एसपी स्पेशल ब्रांच, अमित कुमार- एसडीपीओ खूंटी, मनोज कुमार राय- डीएसपी एटीएस, मनीष टोप्पो- डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, पुलिस निरक्षक विकास गुप्ता- झारखंड एटीएस, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी- स्पेशल ब्रांच शामिल हैं. वहीं, सीआईडी के इंस्पेक्टर रविकांत को विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक से सम्मानित किया गया.
सबसे ज्यादा मेडल जगुआर को
हर साल की तरह इस बार भी झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar को सबसे अधिक मेडल प्राप्त हुए हैं. 57 में से 26 मेडल झारखंड जगुआर को मिले हैं. इसमें से 16 मुख्यमंत्री वीरता पदक और 10 सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक शामिल है.