Jharkhand news:झामुमो के केन्द्रीय महासचिव के आवास के बाहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हवाई फायरिंग की
1 min read
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर:झामुमो के केन्द्रीय महासचिव बाबर खान के आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर-18 स्थित घर के बाहर शनिवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. घटना के समय वह घर पर नहीं थे.
वे बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं की चल रही बैठक में थे.
उसी दौरान घरवालों ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. उसके बाद वह तत्काल अपने घर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर डीएसपी सुमित कुमार और आजादनगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा घटना स्थल पहुंचे. हालांकि मामले की जांच में जुटी पुलिस को घटना स्थल से तब तक खोखा बरामद नहीं हुआ।
इस बीच पुलिस ने अपराधियों की पहचान को लेकर आस-पास लगे सीसीटीवी की भी जांच की. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ बताने से इंकार कर रही है.