Jharkhand news:जेपीएससी मुख्य परीक्षा की टाइम टेबल हुई जारी,जेपीएससी मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: विवादों के बीच झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसे लेकर जेपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.
झारखंड सिविल सेवा मुख्य परीक्षा: सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी. 28 जनवरी को पहली पाली में पहले पेपर की और दूसरी पाली में दूसरी पेपर की परीक्षा निर्धारित की गई है. इसी तरह 29 जनवरी को पहली पाली में पेपर तीसरे और दूसरी पाली में चौथे पेपर की परीक्षा ली जाएगी. 30 जनवरी को पहली पाली में पांचवीं पेपर और दूसरी पाली में छठी पेपर की परीक्षा आयोजित होगी. प्रत्येक पाली की परीक्षा 3 घंटे की होगी. इस मुख्य परीक्षा के लिए रांची में लगभग 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.
यह भी पढे….harkhand news:नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले तीनों अपराधी गिरफ्तार,एक तरफ़ा प्यार में किया गया था जघन्य अपराध
जेपीएससी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल: सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी परीक्षा: पहली पाली की परीक्षा 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ली जाएगी. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अटेंडेंस शीट और परीक्षा केंद्र की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी. अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो उम्मीदवारों को पूछताछ काउंटर पर 18 जनवरी से 25 जनवरी तक लिखित आवेदन देकर एडमिट कार्ड की त्रुटि दूर कराने की व्यवस्था दी गई है. आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 18 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी है. उम्मीदवार अपना जन्म तिथि और प्रारंभिक परीक्षा का रोल नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं