
NEWSTODAYJ_Garhwa: जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव के अमस्था टोला में बुधवार की दोपहर जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में कोई हताहत की खबर नहीं है, लेकिन गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. फायरिंग करने वाले को हिरासत में लिया है. उसकी लाइसेंसी हथियार भी जब्त करने की सूचना है. 6 राउंड हवाई फायरिंग की बात सामने आई है.
यह भी पढ़े…..Jharkhand news:यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के सलाहकार का गया पुतला दहन
अमस्था टोला निवासी शम्भू प्रजापति ने बताया कि उसे सरकार की ओर से पीएम आवास मिला हुआ है. इसकी ढलाई आज कर रहा था.
जिस पर सरकोनी गांव निवासी प्रवीण सिंह ने इस जमीन को अपनी जमीन बताते हुए कृष्णा यादव की छत पर से फायर शुरू कर दी. उसने बताया कि प्रवीण सिंह उसकी जमीन को अपनी बताते हुए कि महेश्वर मेहता से उसका एग्रीमेंट है. आप इस जमीन को खाली कर दें.