Jharkhand news:छापेमारी कर जुआरियों को दबोचने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला,लाठी-डंडे से किये गये हमले में चार पुलिसकर्मी घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_JAMSHEDPUR:दिवाली की रात जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस रेस हो गई। छापेमारी करने जुआ पहुंच गई, मगर जुआरियों को ये रास नहीं आया। जुआरियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गय। घटना जमशेदपुर से सटे पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़े…Jharkhand news:पटाखों की आतिशबाज़ी के दौरान बड़ा हादसा,दर्ज़नों घर में लगी आग
थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास ने बताया कि कोवाली पंचायत में बड़े पैमाने पर जुआ चलने की सूचना मिली थी। इसी को लेकर वह पुलिस पार्टी के साथ वहां गये थे। बाजार में दुर्गा मंडप के पास बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। पुलिस को देखते ही ग्रामीणों भड़क गये। पुलिस ने जब भीड़ हटाने की कोशिश की तो, उग्र ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि काड़िया पांडा पुलिस पर हमले के लिए जिम्मेदार है। उसी ने भीड़ को उकसाया। काडि़या पांडा का आपराधिक प्रवृति का है। लाठी-डंडे से किये गये हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। हमले में एक जमादार का सिर फट गया है। तीन अन्य लोगों को भी चोटें आई है। भीड़ ने पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। पुलिस हमला के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।