झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर:आदित्यपुर के बेल्डीह छठ घाट से लौट रहे विक्की नंदी समेत उनके परिवार पर बमबाजी में विक्की नंदी समेत परिवार की एक महिला रिश्तेदार घायल हो गई है। जिनका इलाज टीएमएच में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटनास्थल से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से सफलता मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस इसी आधार पर संदिग्धों की तलाश में एक जांच टीम बनाकर जांच में लगी है।
बता दें कि गुरुवार सुबह आदित्यपुर वेल्डीह छठ घाट से छठ मनाने गया परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा के विक्की नंदी समेत उसके परिजनों पर उस वक्त बमबारी हुई थी। जब अपनी कार पर सवार हो रहे थे। इस घटना से हड़कंप मच गया था। बमबारी की घटना में विक्की नंदी और उसके परिवार की एक महिला घायल हो गई। जिन का इलाज टीएमएच में चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला को हल्के बम के टुकड़े पैर में लगे हैं। जिस कार पर बम बाजी हुई थी पुलिस ने उसे भी अपने कब्जे में रखा है।
वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है बताया जा रहा है कि विक्की नंदी प्रायः आदित्यपुर आता जाता था क्योंकि वहां उसके व्यक्तिगत जान पहचान के लोग हैं और तो और वह व्यवसाय भी करता है।
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है हर दृष्टिकोण से और घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास में लगी हुई है। साथ ही संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने विक्की नंदी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ किया है। फिलहाल तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।