Jharkhand news:गोवंश ले जा रहे गो तस्करों की ग्रामीणों से भिड़ंत,चार गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा
1 min read
NEWSTODAYJ_गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना के झरियागादी में गोवंश ले जा रहे गो तस्करों की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बचकर भाग रहे चार गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसी बीच डब्लू यादव और गोलू यादव भागने में सफल रहे। पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहुल यादव और अजय यादव की जमकर पिटाई कर दी।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:दुर्गा पूजा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं,आयोजकों से किया गया आग्रह
स्थानीय जनप्रतिनिधि साठौ ठाकुर ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिए। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जानकारी के अनुसार यही चारों आरोपी इलाके में गायों की चोरी कर शहर के कसाई मुहल्ला में बेचते थे। आरोप है कि इन चारों आरोपियों के द्वारा ही झरियागादी के कई घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। तो इलाके के कई खटाल से इन लोगों अब तक दर्जन भर गायों की चोरी भी की गई थी।