Jharkhand news:गोली चलने से हुई जवान की मौत, पुलिस लाइन में घटी घटना…
1 min read
NEWSTODAYJ_हजारीबागः पुलिस लाइन में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह अपना हथियार साफ कर रहा था और इसी दौरान फायरिंग हुई जिससे यह घटना घटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें….Jharkhand news:पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,275 पेटी देशी और 45 पेटी विदेशी शराब बरामद
पुलिस लाइन में हथियार साफ करने के दौरान जिला बल जवान राम कुमार महतो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हथियार साफ करने का दौरान फायरिंग हुई और यह घटना घटी है. घटना घटने के बाद जवान का शव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.
वहीं विभाग के द्वारा पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी भी दी जाएगी और इसके बाद शव पैतृक आवास चतरा हंटरगंज भेज दिया जाएगा. पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दिन विधानसभा समिति हजारीबाग पहुंची थी. उसके ही स्कॉट में राम कुमार महतो लगाए गए थे. हथियार जमा करने के दौरान उसे साफ किया जाता है.
हथियार साफ करने के दौरान गलती से फायरिंग हुई. राम कुमार महतो के तीन बेटे और एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है. घटना के बाद से पुलिस लाइन में सन्नाटा पसरा है और उनके सहकर्मी काफी दुखी हैं.