
NEWSTODAYJ_Jamshedpur : केंद्र सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी की जयंती पर तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द किये जाने की घोषणा के बाद किसान आंदोलन एकजुटता मंच ने देश भर में खुशियां मनायीं. जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर भी मंच से जुड़े संगठनों ने खुशियां मानते हुए राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने के एलान के बाद से ही किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले खुशियां मनाई जाने लगीं. मंच ने इसे आंदोलन कर रहे किसानों का जीत बताया है.
सेंट्रल सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बांटे लड्डू, फोड़े पटाखे
जमशेदपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने भी कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद खुशियां मनायीं. साकची स्थित नौ नंबर गोलचक्कर पर फैसले के स्वागत में आतिशबाज़ी की गयी. साथ ही राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. इस मौके पर सीजीपीसी के तमाम पदाधिकारियों समेत सिख समाज के कई नेतागण मौजूद रहे. सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुक्खे ने कहा कि फिलहाल देश के प्रधानमंत्री के एलान से किसानों को आधी जीत मिली है. जिस दिन संसद से नियमों के तहत इसे पूर्ण रूप से हटाया जाएगा, उस दिन किसानों की पूर्ण जीत हो जाएगी