Jharkhand news:कपड़ा दुकान मालिक ने लगाया दुकान में घुसकर 15-20 लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप,कारवाई की मांग
1 min read
NEWSTODAYJ_Jamshedpur : मानगो बाजार में कपड़े की दुकान के मालिक अमिताब आनंद गुप्ता ने दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. रविवार की रात करीब नौ बजे 15-20 लोगों ने यह हमला किया है. अमिताब ने इसकी शिकायत मानगो थाना में करते हुए प्रमाण के तौर पर सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:सक्रिय हुआ मानसून,अगले चार दिन भारी बारिश के आसार
उलीडीह शिव मंदिर के रहनेवाले युवक पर हमले का आरोप
दर्ज शिकायत के अनुसार अमिताब आनंद गुप्ता ने बताया कि मानगो बाजार के मनमोहक कलेक्शन में 12 सितंबर की रात नौ बजे वे दुकान से कुछ जरूरी कागजात निकालने आए थे. इसी बीच चींड़ा चाईना, गौरव और 15 से 20 लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. उनका कहना था कि मैंने उन्हें गाली दी है. इसी बीच बातचीत चल ही रही थी कि उसके अन्य साथी अंदर घुसे और मुझे मारने लगे.
घटना सीसीटीवी में कैद
दुकान में रखा कपड़ा और नगद 75 हजार रुपए निकाल लिए और जबरल छिनतई कर लेते गए. उन्होंने मुझ पर बांस, बेस बैट, दुकान में रखे प्लास्टिक के फर्नीचर और मुक्कों से हमला किया. यह सब घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. अमिताब ने बताया कि मुझ पर हमला करने वाला उलीडीह शिव मंदिर लाइन का निवासी है, उसका नाम चींड़ा चाईना है. साथ ही उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अमिताब ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.