Jharkhand news:कक्षा छह से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की मंजूरी,सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कक्षा छह से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी गई है. इस बैठक में क्या-क्या जरूरी फैसले लिये गए हैं, पढ़ें..
यह भी पढ़े..Jharkhand news:17 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी , 22 जिलों में E-FIR थाना होगा उपलब्ध
दुर्गा पूजा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पंडाल बनाया जाएगा, लेकिन आम लोगों के दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा. प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा.
मां दुर्गा की मूर्ति की ऊंचाई 5 फीट तक की होगी. मेला नहीं लगेगा.
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मंदिर या पंडाल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है. राज्य के बड़े मंदिरों में प्रति घंटा 100 लोगों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है .वहीं छोटे मंदिरों में क्षमता के हिसाब से 50 प्रतिशत लोग दर्शन कर पाएंगे.
रविवार को होने वाले बंद को खत्म कर दिया गया है. सभी दुकानें, रेस्टोरेंट अब रविवार को भी खुलेंगे.