
NEWSTODAYJ_Hazaribagh: बड़कागांव थाना क्षेत्र के गर्रीकला में गुरुवार को एयरटेल टावर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
यह भी पढ़े….JHARKHAND NEWS:रेलवे पटरी पर 14 साल के लड़के का मिला शव, पुलिस मौके पर पहुंची
टावर संचालक अंकुज गिरि ने बताया कि टावर के स्टोर रूम से एकाएक धुआं निकलने लगा। फिर आग चारों ओर फैल गई।
आग लगने से टावर पूरी तरह जल कर राख हो गया है। टावर बाबूलाल गिरि की जमीन पर लगा था घटना की सूचना पर केरेडारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।