Jharkhand news:एक बार फिर कोरोना की दस्तक राज्य में,ट्रेन से लौट रहे यात्रियों में 65 मरीज मिले
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi: झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. रविवार को एक बार फिर 65 संक्रमित मिले हैं जो अलग-अलग ट्रेनों से रांची पहुंचे हैं. इसमें 55 अकेले पूरी से आने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस से मिले हैं जबकि 10 मरीज जम्मूतवी-हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन से पहुंचे थे.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:ट्रैफिक जवान को पिकअप वैन ने मारा धक्का,जवान की हुई मौत
वहीं रिम्स में भी एक मरीज को एडमिट किया गया है. इसके बाद रिम्स में फिर से कोविड वार्ड को मरीजों की भर्ती के लिए खोल दिया गया है. रिम्स न्यू ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ प्रदीप कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि अभी नए मरीजों के आने की सूचना तो नहीं है, लेकिन जिस तरह से पॉजिटिव की जानकारी मिल रही है तो हमने तैयारी शुरू कर दी है. कोविड वार्ड के लिए एक टीम को तैयार कर दिया गया है जो 24 घंटे कोरोना संक्रमित मरीजों पर नजर रखेगी.