Jharkhand news:उपायुक्त ने बरवाडीह प्रखंड प्रशासन के साथ की बैठक,बकरीद के त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश…
1 min read
Jharkhand news:उपायुक्त ने बरवाडीह प्रखंड प्रशासन के साथ की बैठक,बकरीद के त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश…
कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुये परस्पर सौहार्द के साथ बकरीद त्योहार मनायें!
कोविड संक्रमण के मद्देनज़र लोग अपने घर पर बकरीद की नमाज अदा करें!
NEWSTODAYJ_बरवाडीह:कोरोना संक्रमण के बीच 21 जुलाई को बकरीद पर्व मनाया जाएगा जिसको लेकर बुधवार को जिले के उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बरवाडीह प्रखंड प्रशासन के साथ बैठक की जहां बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा और थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना कि गाइडलाइन के तहत इस बार बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा जिसको लेकर प्रखंड प्रशासन अपने स्तर से पूरी तैयारी करें साथ ही साथ बकरीद की नमाज लोग मस्ज़िद के जगह घरों में पढ़े औऱ कुर्बानी खुले स्थान में ना हो यह भी सुनिश्चित हो।
बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बकरीद को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरीके से सख्त है जिसको लेकर विभिन्न स्तर में शांति समिति की बैठक आज गुरुवार को की जाएगी साथ ही साथ बकरीद के दौरान कोरोना के गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ मस्जिदों में नमाज एक दो लोगों को छोड़ भीड़ इकट्ठा नहीं होगी और सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की विशेष नजर रहेगी अगर सरकार और प्रशासन के नियमों की अनदेखी की जाएगी तो ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने में भी प्रखंड प्रशासन पीछे नहीं हटेगी।