Jharkhand news:उत्खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची वन विभाग,माफियाओं ने अचानक पथराव कर किया 4 जवानों को घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_कोडरमा: जिले में माईका माफिया के हौसले काफी बुलंद हैं. कोडरमा थाना क्षेत्र के गंभरिया माईका माइंस में अवैध माईका उत्खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची वन विभाग उत्खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने अचानक पथराव कर दिया. इस पत्थरबाजी में वन विभाग के 4 जवान घायल हो गए हैं. किसी तरह घायल जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़े…Jharkhand news:पुलिस ने की विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी,9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
पहले भी हो चुका है हमलासभी घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब माईका माफिया ने इस तरह का दुःसाहस किया हो. इससे पहले भी कई बार जंगल में छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर माईका माफिया ने हमला किया है.देखें पूरी खबरगुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी टीम
बता दें कि इस बार भी वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गंभरिया माईका माइंस में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर माईका का उत्खनन किया जा रहा है. सूचना के आलोक में जब वन विभाग की टीम और वनरक्षी छापेमारी के लिए जंगल पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद माईका माफिया और अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया.कोडरमा में सैकड़ों माईका की खदानें संचालित हुआ करती थी लेकिन, वन अधिनियम लागू होने के बाद सभी माईका की खदानों को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया. इसके बावजूद माईका खदानों में अवैध रूप से माईका का उत्खनन लगातार होता रहता है और उत्खनन करने वाले माईका माफिया ग्रामीणों का सहारा लेकर छापेमारी करने वाली टीम पर हमला कर देते हैं